कुंडली में सूर्य का प्रभाव

सूर्य संपूर्ण सौर परिवार का पिता और मुखिया माना जाता है। पृथ्वी तथा सौरमंडल के अन्य ग्रह अनुशासनबद्ध और कृतज्ञ संतानों की तरह सूर्य की परिक्रमा करते रहते हैं । सूर्य का प्रकाश ही सौरमंडल के सभी ग्रहों को आलोकित तथा प्राणवान बनाता है। सूर्य प्रचंड ताप से तपती गैसों के गोले के रूप में अंतरिक्ष में अपनी धुरी पर चक्कर लगाता है। इसकी धुरीय गति विषुवत पर 24.7 दिन तथा ध्रुवों पर 34 दिन आंकी जाती है। अपने संक्राति पथ पर चलता हुआ सूर्य लगभग एक महीने में एक राशि के 30 अंशों की यात्रा पूरी करता है। इस प्रकार सभी राशियों में इसका भ्रमणकाल 365 दिन 6 घंटे आंका गया है।

सूर्य पृथ्वी से 92,868,000 मील दूरी पर स्थित है। इसकी परिधि 27,19,000 मील और व्यास 8,64,000 मील माना जाता है। सौरमंडल के सभी ग्रहपिंड सूर्य के प्रकाश से ही प्रकाशित होते हैं। पृथ्वी पर भी दिन के समय सूर्य की प्रत्यक्ष प्रकाश ऊर्जा तथा रात के समय चंद्र के माध्यम से सूर्य की अप्रत्यक्ष प्रकाश ऊर्जा प्राप्त होती है। सूर्य सदैव उदित रहता है। वह सदैव मार्गी भी रहता है और कभी वक्री नहीं होता। पृथ्वी के अपनी धुरी पर चक्कर लगाते रहने के कारण ही पृथ्वी के किसी भाग पर यह उदित तथा दूसरे भाग पर अस्त होता दिखाई पड़ता है।

हजारों नामों से वेदों समेत सभी सनातन ग्रंथों में सूर्य की महिमा का गान करते हुए उसकी स्तुति की गई है। श्रीमद् भागवत में कहा गया है किं सूर्य ब्रह्मांड गोलक के बीच सब ओर से 25 करोड़ योजन की दूरी पर अचेतन अंड के भीतर ‘वेराज’ रूप में प्रतिष्ठित है। इसलिए सूर्य को मार्तंड नाम से भी पुकारा जाता है। सूर्य के द्वारा ही आकाश, दिशा, भूलोक, स्वर्गलोक, रसातल और अन्य लोक एक दूसरे से विभाजित रहते हैं।

ऋग्वेद के प्रथम मंडल के सूक्त 35 के आठवें मंत्र में कहा गया है—

अष्टोव्याख्यातक कुभः पृथिव्यास्त्रिधन्वयोजना सप्त सिन्धुनः

हिरण्याक्षः सविता देव आगाछधद्र रत्नादा शुषे वार्याणि । ”

अर्थात सूर्य तीनों लोकों से अपना संपर्क बनाए रखकर पृथ्वी को आठों दिशाओं, सातों सागरों समेत, अपनी स्वर्ण किरणों से आलोकित करता है। प्रत्येक ऐसे जीव को देने के लिए अपने पास बहुमूल्य रत्नों का भंडार रखता है जो सर्वहितकारी और सर्व कल्याण की भावना रखता हो ।

ऋग्वेद के ही प्रथम मंडल के सूक्त 51 के तेरहवें मंत्र में कहा गया है—

उदगादयमादित्यो विश्वेन सहसा सह

द्विषन्न मह्य रन्ध्रयन्मो अहम् द्विषतेरधम् ।

इस श्लोक में सूर्य का आह्वान किया गया है कि—हे सूर्य अपनी प्रचंड ऊर्जा से मेरे बैरियों का दमन करो क्योंकि मैं स्वयं उनको समाप्त करने में असमर्थ हूं। यहां बैरी से आशय अंधेरे की आसुरी शक्तियों से है ।

पौराणिक कथाओं में सूर्य को महर्षि कश्यप की पत्नी अदिति का पुत्र बताया गया है इसी कारण सूर्य को ‘आदित्य’ भी कहा जाता है। अदिति दक्ष प्रजापति की पुत्री थी।

सूर्य को सौर प्रणाली का ‘प्राणतत्त्व’ भी कहा गया है। वेदों में उसे चराचर जगत की आत्मा कहा गया है—सूर्यः आत्मा जगतस्तस्थुषश्च — सूर्य उष्मा, प्रकाश, चुम्बकीय शक्ति, ईथर, पर्यावरण और वायुमंडल प्रदान करता है। बिना सूर्य के किसी भी रूप में और सौरमंडल की किसी भी जगह में जीवन का अस्तित्व असंभव है।

कुंडली में सूर्य का प्रभाव

सूर्य अपने सक्रांति पथ पर संचरण करते हुए एक राशि के 30 अंशों का भ्रमण लगभग एक माह में पूरा करता है। सूर्य अंग्रेजी महीने अप्रैल की 13 तारीख से अपना सफर मेष राशि से (निरंयन पद्धति के अनुसार) शुरू करता है। अपने संक्राति पथ पर कहीं थोड़ा धीमा, कहीं थोड़ा तेज चलते हुए सूर्य दिन-रात को छोटा-बड़ा करता रहता है। मेष व तुला राशियों में सूर्य गोचर के समय दिन-रात बराबर होते हैं। मेष से तुला राशि तक सूर्य के गोचर में दिनमान प्रतिमास एक-एक घड़ी बढ़ता है जबकि तुला से मीन राशि तक सूर्य के गोचर में दिनमान प्रतिमास एक-एक घड़ी घटता जाता है।

सूर्य राशि संक्रमण के एक सप्ताह पूर्व ही अगली राशि के फल देना प्रारंभ कर देता है। इसे भाव कुंडली के दसवें भाव में दिग्बल प्राप्त होता है और चौथे भाव में वह दिग्बल खो देता है। राशि व्यवस्था में इसे भी चंद्रमा की भांति एक ही राशि का स्वामित्व प्राप्त होता है। सूर्य को सिंह राशि का स्वामी कहा गया है। मेष राशि को उसकी उच्च की राशि और तुला को नीच की राशि माना जाता है।

ज्योतिष विज्ञान में सूर्य का धारणाचित्र एक लम्बे पुरुष का माना गया है जिसके नेत्र अग्नि लपटों के समान पीले और देह का रंग गहरा भूरा (Dark Brown) माना गया है। उसे गंजे सिर और बिना बालों वाली देह का, आग्नेय स्वभाव का पित्तकारक प्रकृति का माना गया है।

सूर्य ज्योतिष विज्ञान में पिता, व्यक्तित्व के चुम्बकीय आकर्षण, शारीरिक शक्ति, अदम्य ऊर्जा, मांसपेशियों की मजबूती, दृढ़ इच्छाशक्ति, अपरिमित शौर्य, साहस,

प्रतिष्ठा, अधिशासन और पद का संकेतक व प्रतीक माना गया है। सरकार और अधिकारियों पर उसका शासन माना जाता है। वह तीर्थों, खुले स्थानों, पर्वत श्रेणियों, वन प्रदेशों, राजधानियों और महानगरों तथा पूजा स्थलों आदि स्थानों और पूर्व दिशा का शासक माना गया है।

देह के जिन अंगों को सूर्य के शासन व नियंत्रण में रखा गया है, उनमें सिर, उदर, अस्थियां, हृदय, धमनियां, रक्त प्रवाह, नेत्र, | मस्तिष्क, गला आदि शामिल हैं। बीमारियों में सूर्य को रक्तचाप, उच्च ज्वर, दिमागी गड़बड़ी, नेत्र रोगों, गले, नाक और कान में संक्रमण और पेचिश आदि का कारक भी माना जाता है। उक्त बीमारियां सूर्य तब पैदा करता है जब वह किसी दुःस्थान में स्थित और अशुभ ग्रहों द्वारा दुष्प्रभावित जलीय राशियों में संचरण करता है ।

कुंडली में सूर्य का प्रभाव, kundli men surya ka prahav

सूर्य ईंधन, छिपने के स्थानों, खालों, ऊन, हथियार, रेशमी कपड़ा, तीखी गंध, पशु पालक, मोटा अनाज, सोना, आग, विष, औषध, गेहूं, राजाओं, राजनीतिज्ञों और चिकित्सकों का भी प्रतिनिधि शासक और संचालक ग्रह होता है। सूर्य प्राण है। वह चार ऋतुओं और चार तत्त्वों की उत्पत्ति, नियंत्रण एवं शासन के लिए जिम्मेदार है। उसके द्वारा शासित चार तत्त्व अग्नि, वायु, जल और पृथ्वी माने गए हैं। इन सबके बावजूद वह गर्म और शुष्क है। इसका भीतरी ताप 6,000 सेंटीग्रेड (मतांतर से एक लाख डिग्री फारेनहाइट) से भी अधिक आंका जाता है। वह स्वयं ग्रीष्म का प्रतिनिधि है । उसका वर्ण क्षत्रीय और प्रवृत्ति गुण सात्विक माना गया है। कभी-कभी वह तामसिक भी माना जाता है। सूर्य मानव में आत्मा रूप माना गया है। वह मानव की शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक क्षमताएं बढ़ाता है, उन्हें शक्ति प्रदान करता है और निरोगी रहने में उनकी भरपूर मदद करता है।

विभिन्न राशियों में सूर्य की स्थिति के फल

1. मेष : यदि सूर्य मेष राशि में बैठा हो तो जातक विद्वान, कुशल वक्ता, योद्धा, हिंसक, सक्रिय, शक्तिशाली, आत्मसंयमी, आकर्षक और घुमक्कड़ होता है। यह सूर्य की उच्च की राशि होती है और इसमें स्थित सूर्य जातक को अधिकार संपन्न, उतावला, धर्मपरायण और दृढ़संकल्प वाला बनाता है। जातक को पित्त व रक्त विकार हो सकते हैं।

2. वृषः यदि सूर्य वृष राशि में हो जो जातक सहिष्णु, चतुर, बुद्धिमान, ईर्ष्यालू, महिला जातक हो तो बांझ, प्रभावशाली संगीत-प्रेमी, व दृढ़ बनाता है। जातक को जल से खतरा हो सकता है।

3. मिथुन : यदि सूर्य मिथुन राशि में हो तो जातक मधुर स्वभाव वाला, त्वरित बुद्धि, आकर्षक, शास्त्रज्ञ, सामान्य से अधिक तकनीकी, भद्र, संपन्न, सज्जन, आशावादी और उद्यमशील होता है। वह ज्योतिष विज्ञान का जानकार हो सकता है।

4. कर्क : सूर्य कर्क राशि में हो तो जातक नम्र स्वभाव का लेकिन अभिमानी, माता-पिता और संबंधियों का विरोधी, भूगोल का ज्ञाता, प्रशासक, अच्छे शक्ल वाला होता है। यदि वह घर परिवार से जुड़कर रहता है तो संपन्नता प्राप्त कर लेता है। व्यापार में ऐसे व्यक्ति को साझीदार बनाना दुर्भाग्यशाली होता है। वह जातक कफ और पित्त प्रकृति के रोगों से भी पीड़ित रहता है ।

5. सिंहः यदि सूर्य सिंह राशि में हो तो जातक उत्साही, बातूनी, धनी, प्रसिद्ध, जमीन जायदाद का मालिक और अति महत्त्वाकांक्षी होता है। वह किसी का अधीनस्थ होकर काम नहीं कर सकता। वह दयालू होता है। उसे पर्वतारोहण का और हर कीमत पर जीतने का शौक होता है।

6. कन्या : सूर्य कन्या राशि में हो तो जातक दुबला-पतला, शर्मीला, कमजोर लेकिन विद्वान होता है। वह माता-पिता और गुरु का भक्त होता है। वह लेखक, वेदांती, संगीतज्ञ बन सकता है। अतिथि सत्कार उसका शौक होता है ।

7. तुला : इस राशि में सूर्य नीच का (अस्तावस्था में) होता है। वह जातक को रुखा, संकीर्ण, धूर्त और आवारा बना देता है। ऐसा जातक अपना मान-सम्मान और धन गवां बैठता है । वह व्यक्ति अपने से वरिष्ठ जनों के साथ दुर्व्यवहार करने वाला, ईर्ष्यालू, धोखेबाज होता है। वह धातुओं से संबंधित किसी रोजगार में नौकरी करके आजीविका चलाता है। ऐसे जातक का विवाह शीघ्र हो जाता है। वैसे वह अपना काम मन लगाकर करता है और निष्पक्ष व पहल करने वाला भी होता है।

8. वृश्चिक : सूर्य राशि में हो तो जातक कुरूप, असम्मानित, संकीर्ण, लालची, शीघ्र ही क्रोध में आ जाने वाला, झगड़ालू और झूठा होता है। वह धार्मिक नहीं होता और मादक द्रव्यों के व्यापार से धन कमाता है। दुर्घटनाओं, हथियारों, आग और जहर से उसके जीवन को खतरा रहता है।

9. धनुः यदि सूर्य धनु राशि में हो तो जातक संपन्न, भक्ति भाव रखने वाला, तेज, योद्धा, चतुर, शांत, आकर्षक, मजबूत, खोजी या आविष्कारक, पहल करने वाला लेकिन साथ ही रहस्यवादी भी होता है। वह ब्राह्मणों और जाति बंधुओं की सेवा-सहायता करने वाला भी होता है ।

10. मकर : यदि जातक की जन्मकुंडली में सूर्य मकर राशि में बैठा हो तो वह मित्रविहीन, लालची, धूर्त, आवारा, चकमेबाज और निर्धन होता है । वह परिवार के सम्मान को बट्टा लगाता है लेकिन अच्छा मालिक और अच्छा नौकर दोनों ही बन सकता है।

11. कुंभ : यदि सूर्य कुंभ राशि में हो तो जातक पीठ में छुरा घोंपने वाला, दगाबाज, गरीब होता है। अक्सर ऐसा व्यक्ति हृदय रोगों से पीड़ित रहता है।

12. मीन : यदि सूर्य मीन राशि में बैठा हो तो जातक धनी संपन्न, प्रसिद्ध, विजेता स्त्री-पुत्रों और मित्रों से समृद्ध होता है। उसे जहाज रानी, फोटोग्राफी, मोती, व्यापार आदि से कमाई होती है। वह विरासत में भी सम्पत्ति पा सकता है। उसकी साझेदारी में व्यापार सफल रहता है।

विभिन्न भावों में सूर्य की स्थिति के फल

तीन नक्षत्रों कृतिका, उत्तर-फाल्गुनी और उत्तराषाढ़ का स्वामी सूर्य होता है । यदि वह जन्म नक्षत्र का स्वामी हो अर्थात् जातक का जन्म नक्षत्र कृतिका, उत्तर- फाल्गुनी अथवा उत्तराषाढ़ में से कोई हो तो जातक के लिए हानिकारक माना जाता है। यदि सूर्य पूर्ण दृष्टि से भी अपने नक्षत्रों को देख रहा हो तो भी अशुभ माना जाता है। विभिन्न भावों में सूर्य की स्थिति के फल निम्न प्रकार हैं:

1. पहला भाव : जातक स्वतंत्र विचारों वाला, साहसी, डींगें हांकने वाला और उतावला होता है। वह सिरदर्द या मुख के रोगों से परेशान रह सकता है। सूर्य की विंशोत्तरी दशा-अंतर दशा के काल में जातक लापरवाह और निर्दय प्रकृति, नजर के अथवा आंखों के रोग आदि देता है ।

2. दूसरा भाव : जातक भाग्यवान और संपत्तिशाली तो होता है, साथ ही वह झगड़ालू भी होता है। सूर्य की महादशा / अंतरदशाओं की अवधि में ऐसा जातक अवांछित और ओछी बातें करने लगता है। उसका खर्च बढ़ जाता है और उसमें काफी अधिक उतावलापन आ जाता है। अनैतिक प्रवृत्तियां जातक को अपना शिकार बना लेती हैं और वह धन गवां बैठता है ।

3. तीसरा भाव : जातक पराक्रमी, प्रतापी, यशस्वी और राज मान्य होता है । वह शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने वाला वीर होता है। उसकी धन-संपन्नता और यश बढ़ते हैं। उसका स्वास्थ्य अच्छा बना रहता है लेकिन उस जातक के भाई बंधु बीमार रहते हैं या मर जाते हैं। सूर्य दशा – अंतरदशा में विशेष रूप से उक्त फल मिलते हैं।

4. चौथा भाव : जन्मकुंडली के चौथे भाव में दिग्बलविहीन होकर बैठा सूर्य जातक को सुखहीन, कठोर, पितृधन नाशक, वाहनविहीन और चिंताग्रस्त बनाता है। सूर्य दशा-अंतरदशा काल में ऐसा जातक मित्रों व संबंधियों से झगड़ा कर लेता है। उसमें निर्दयता की भावनाएं आ जाती है और वह अपनी धन-सम्पदा भी इस काल में गवां सकता है। जातक इस अवधि में मानसिक परेशानियों से घिरा रहकर रक्तचाप, हृदय विकार या छाती में दर्द आदि से पीड़ित हो सकता है।

5. पांचवां भाव : अपनी जन्मकुंडली के पांचवें भाव में सूर्य रखने वाला जातक सदाचारी और बुद्धिमान तो होता है लेकिन वह घर-परिवार की परेशानियों में दुखी भी रहता है और उसमें झुंझलाने की प्रवृत्ति आ जाती है। सूर्य दशा-अंतरदशा की अवधि में उस जातक को सुदूर स्थानों, पर्वतों या वन प्रदेशों की यात्रा करनी पड़ सकती है। उसकी संतान का स्वास्थ्य खराब रहता है और इस कारण वह दुखी और चिंताग्रस्त रह सकता है। इस अवधि में वह भी आंतों या उदर के अन्य हिस्सों की बीमारियों से प्रभावित हो सकता है।

6. छठवां भाव : जिस जातक की जन्मकुंडली में सूर्य छठवें भाव में बैठा हो वह साहसी, शूरवीर, तेजस्वी, न्यायप्रिय और शत्रुओं का दमन करने वाला होता है। सूर्य अपनी दशा-अंतरदशाओं की अवधि में उस जातक को शत्रुओं पर विजय, धन लाभ, अच्छा स्वास्थ्य, प्रसिद्धि, आत्म-गौरव, उद्यम व व्यवसाय में सफलता आदि दिलाता है। वह जातक अच्छे काम करता है और यश पाता है।

7. सातवां भाव : सूर्य जन्मकुंडली के सातवें भाव में बैठा हो तो जातक स्वाभिमानी, कठोर और चिंतामग्न रहने वाला होता है। वह कई मौकों पर अपमानित भी हो सकता है। सातवें भाव का सूर्य जातक को अनैतिक प्रवृत्तियां, गुप्त रोग अथवा मूत्र रोग, नेत्र रोग, झगड़े और विवाद, नीच कार्य, कष्टपूर्ण यात्राएं, वरिष्ठजनों की नाराजगी और अपमान आदि देता है। उसकी पत्नी / पति का स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता। सूर्य की दशा-अंतरदशा में ऐसा जातक विशेष कष्ट उठाता है।

8. आठवां भाव : जन्मकुंडली के आठवें भाव में बैठा सूर्य जातक को धन-संपन्नता तो दे सकता है लेकिन साथ ही वह उस धन-संपत्ति की हानि भी जातक को रोग, विवाद आदि देकर अथवा कुसंगति में फंसाकर करा देता है। ऐसा जातक पित्तरोगी, धैर्यहीन, क्रोधी और चिंतित होता है। सूर्य दशा-अंतरदशा की अवधि में जातक और उसका जीवनसाथी दोनों ही रोगग्रस्त हो सकते हैं। जातक के जीवनसाथी की मृत्यु भी हो सकती है। ऐसा जातक इस अवधि में कुसंगति में पड़कर और दुश्चरित्र व्यक्तियों के साथ संबंध जोड़कर अपनी धन-संपदा भी गवां सकता है। झगड़ों और विवादों में फंसें रहने से जातक चिड़चिड़ा, कुंठित और निर्धन भी हो सकता है।

9. नौवां भाव : यदि किसी जातक की कुंडली में सूर्य नौवें भाव में बैठा हो तो वह राजयोग देने में पूर्ण समर्थ होता है। जातक साहसी, संपत्तिशाली, वाहन सुख का भोगी, तपस्वी और योगी होता है लेकिन उस जातक के अपने पिता से मतभेद रहते हैं। सूर्य दशा-अंतरदशा की अवधि में जातक की संपत्ति व ख्याति बढ़ती है। उसे सुयश और सम्मान प्राप्त होता है। वरिष्ठजन उसे आदर देते हैं और वह सुखी होता है लेकिन ऐसे जातक की सोच भौतिकतावादी ही होती है।

10. दसवां भाव : सूर्य दसवें भाव में दिग्बली होता है। वह जातक को यशस्वी, प्रतापी, ऐश्वर्य और वैभवशाली बनाता है। जातक शासन से मान्य और प्रतिष्ठित नागरिक होता है। सूर्य दशा-अंतरदशाओं की अवधि में जातक की धन-समृद्धि और पद बढ़ता है। व्यापारी है तो उसका व्यापार प्रगति करता है। जातक को इस अवधि में संतान सुख, वाहन व अन्य सुविधाएं प्राप्त होती हैं। वह अच्छे कामों से यश और सम्मान प्राप्त करता है। जातक राजा या शासक के सम्मान और हैसियत का पद इस भाव में अनुकूल राशि की स्थिति होने पर प्राप्त कर सकता है।

11. ग्यारहवां भाव : जिस जातक की जन्मकुंडली के ग्यारहवें भाव में सूर्य बैठा हो तो जातक बहुत कम बोलने वाला, सदाचारी, धीर, गंभीर, बलवान और धन-संपन्न होता है। सूर्य दशा-अंतरदशाओं की अवधि में उसे उच्च पद, सम्मान, यश और प्रसिद्धि मिलने के साथ-साथ उसकी संपदा भी बढ़ती है। उसका पारिवारिक जीवन सुखपूर्ण रहता है और इसी अवधि में उसे एक अच्छी संतान का जन्म भी हो सकता है।

12. बारहवां भाव : सूर्य यदि जन्मकुंडली के बारहवें भाव में बैठा हो तो जातक आलसी, मित्रों से और भाइयों से द्वेष भावना रखने वाला, उदासीन और मस्तक रोगी (माथे में या सिर में दर्द, आधा सीसी के दर्द आदि से पीड़ित) होता है । सूर्य दशा-अतंरदशा की अवधि में जातक को पिता से मनमुटाव, संपत्ति का नाश, नेत्र रोग, पिता पर गर्दिश, बच्चों की बीमारी, भटकाव अथवा कष्टप्रद यात्राएं, शारीरिक ऊर्जा की हानि और आर्थिक तंगी आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

दग्धावस्था

उक्त परिणाम विभिन्न राशियों और भावों में सूर्य की जन्म से स्थिति होने के फल दर्शाते हैं। यह फल सामान्य होते हैं और सुनिश्चित व संशोधित फल-कथन के लिए ज्योतिष शास्त्रियों को सूर्य के अन्य ग्रहों के साथ संगतिकारक व दृष्टि संबंधों का जायजा लेना भी जरूरी हो जाता है। नीचे विभिन्न ग्रहों के साथ विभिन्न राशियों में स्थित सूर्य के संगतिकारक और ‘दृष्टिकारक परिणामों का संक्षिप्त ब्यौरा दिया जा रहा है।

सूर्य के साथ विभिन्न ग्रहों की एक ही राशि में स्थिति होने से सूर्य के प्रचंड ताप से उन ग्रहों के दग्ध होकर कमजोर हो जाने की प्रबल संभावना होती है और इस स्थिति का जातक पर व्यापक प्रभाव भी पड़ता है ।

सूर्य के समीप आने से उन पर दग्धता के प्रभाव का ब्यौरेवार आंकलन प्रस्तुत करने वाले ऋषि-मनीषियों का मत है कि बुध और शुक्र पर दग्धता का अधिक प्रभाव नहीं पड़ता। बुध सूर्य का निकटतम पड़ौसी ग्रह है और उससे कभी भी ± 28 डिग्री से अधिक दूर नहीं जाता। इसी प्रकार शुक्र भी सूर्य से ± 48 डिग्री से अधिक दूर कभी नहीं जाता। शेष सभी ग्रहों पर दग्धता का प्रभाव पड़ता है। ‘सूर्य सिद्धांत’ के अनुसार पृथ्वी और सूर्य के बीच आने वाले ग्रहों की ‘दग्धता’ का पृथ्वी के चराचर जगत पर व्यापक प्रभाव पड़ता है। जबकि पृथ्वी से ऊपर की कक्षाओं में स्थित ग्रह जो कभी पृथ्वी और सूर्य के बीच नहीं आते, की दग्धता का पृथ्वी पर प्रभाव तो पड़ता है लेकिन वह आंशिक ही होता है और कम-से-कम पृथ्वी के संदर्भ में उन ग्रहों को अधिक बलहीन नहीं माना जा सकता ।

‘सूर्य सिद्धांत’ के अनुसार आंतरिक एवं बाह्य समझे जाने वाले ग्रहों पर सूर्य से राशि व अंशों की समीपता से होने वाली दग्धता निम्नानुसार मानी जाती है। ये अंश सूर्य की समीपता के संदर्भ में हैं।

आंतरिक ग्रह :

चंद्र                   ±12°

वक्री बुध          ±12°

वक्री शुक्र        ± 8°

बाह्य ग्रह · :

मंगल               ±17°

बृहस्पति           ±11°

शनि                 ±15°

शुक्र (मार्गी)     ±10°

बुध (मार्गी)      ±14°

विभिन्न ग्रहों की दृष्टि का सूर्य पर प्रभाव

1. सूर्य मंगल की राशियों में बैठा हो

(अ) चंद्र की सूर्य पर दृष्टि जातक को लोकप्रिय और सज्जन बनाती है। वह धन-संपदा और नौकरों-चाकरों का स्वामी होता है। उसे महिलाओं और आम लोगों के माध्यम से धन व सफलता मिलती है। शरीर का वह कमजोर होता है।

(ब) मंगल की सूर्य पर दृष्टि हो तो जातक बलिष्ठ, ऊर्जावान और आक्रामक होता है। वह नेतृत्व और नियंत्रण की क्षमता रखता है।

(स) बुध की सूर्य पर दृष्टि हो तो जातक अधीनस्थ, अनुचर होता है और गरीबी में कष्टप्रद जीवन जीता है।

(द) बृहस्पति की सूर्य पर दृष्टि हो तो जातक न्यायाधीश, मंत्री अथवा पूज्य व्यक्ति बन सकता है। उसमें मसीहाई क्षमता होती है ।

(ध) शुक्र की सूर्य पर दृष्टि हो तो जातक साझे व्यापार में हमेशा असफल रहता है। वह शारीरिक रूप से भी अक्षम होता है।

(ङ) शनि की सूर्य पर दृष्टि हो तो जातक रोगी और चिड़चिड़ा होता है। वह दूसरों की भावनाओं की कद्र नहीं करता। वह काम में मन लगा सकता है। 2. सूर्य वृष या तुला में हो

(अ) चंद्र की दृष्टि पड़े तो जातक कामुक और यौन रोगी होता है। वह जहाजरानी, मत्स्य उद्योग आदि से धन कमा सकता है।

(ब) मंगल की दृष्टि हो तो जातक साहसी और आक्रामक होता है। वह अच्छा और हर कीमत पर जीत की चाह रखने वाला खिलाड़ी बन सकता है।

(स) बुध की दृष्टि पड़े तो जातक कवि, लेखक, चित्रकार, संगीतकार आदि बनता है।

(द) बृहस्पति की दृष्टि पड़े तो जातक आकर्षक व्यक्तित्व रखने वाला लोकप्रिय नेता, राज्यपाल, उच्चाधिकारी और सलाहकार बन सकता है। वह दोस्तों और दुश्मनों, दोनों में प्रिय होता है ।

(ध) शुक्र की दृष्टि पड़े तो जातक बुद्धिमान लेकिन अकर्मण्य होता है। वह महिलाओं और मनोरंजन का शौकीन होता है।

(ड़) शनि की दृष्टि पड़े तो जातक बीमार, कमजोर, गरीब, निर्दय, संकीर्ण प्रवृत्ति का होता है और व्यापार में हमेशा घाटा उठाता है।

3. सूर्य मिथुन या कन्या में हो

(अ) चंद्र की दृष्टि जातक को दोस्तों और दुश्मनों से धोखा व हानि देगी । जातक को भटकाव और दुख मिलेगा।

(ब) मंगल की दृष्टि जातक को निराशाएं, महिलाओं और दुश्मनों के हाथों अपमान देगी।

(स) बुध की दृष्टि जातक को गौरवशाली, प्रसिद्ध और प्रतिष्ठित बनाएगी। जातक के मित्र व समर्थक बहुत बड़ी संख्या में होंगे लेकिन उसकी नजर कमजोर होगी ।

(द) बृहस्पति की दृष्टि जातक को अधिशासी पद और विद्वता देगी लेकिन वह दूरदृष्टा नहीं होगा ।

(ध) शुक्र की दृष्टि जातक को अच्छा जीवनसाथी, पुत्र और संपदा देगी लेकिन वह रोमांस के मामले में दिलफेंक होगा ।

(इ) शनि की दृष्टि जातक को धूर्त और बेचैन बनाएगी। वह मिलनसार भी होगा ।

4. सूर्य कर्क में हो

(अ) चंद्र की दृष्टि पड़े तो जातक धनी और उद्यमशील होगा और समुद्री व्यापार के माध्यम से धन कमाएगा।

(ब) मंगल की दृष्टि पड़े तो जातक उदर रोगों से परेशान रहेगा। उसे शल्य चिकित्सा करानी पड़ सकती है। उसके दुश्मन उसे तंग करेंगे और उसका जीवन कष्टों में गुजरेगा।

(स) बुध की दृष्टि पड़े तो जातक प्रतिभाशाली, लोकप्रिय, प्रसिद्ध, प्रगतिशील और सद्भावी होगा । .

(द) बृहस्पति की दृष्टि पड़े तो जातक जीवन में लाभ, प्रतिष्ठा, यश और सरकार से धन कमाएगा।

(ध) शुक्र की दृष्टि पड़े तो जातक मधुरभाषी और चतुर होगा। वह महिलाओं के माध्यम से धन कमाएगा ।

(ड़) शनि की दृष्टि पड़े तो जातक पित्त व कफ के रोगों से परेशान, बेईमान, स्वार्थी और दूसरों की भावनाओं का ख्याल न रखने वाला होगा।

5. सूर्य सिंह में हो

(अ) चंद्र दृष्टि जातक को सरकार से धन लाभ कराएगी। वह जिम्मेदार व आकर्षक होगा ।

(ब) मंगल दृष्टि जातक को साहसी, शक्तिशाली और उद्यमशील बनाएगी।

(स) बुध दृष्टि जातक को लेखक, भटकने वाला, मित्रविहीन बनाएगी ।

(द) बृहस्पति की दृष्टि जातक को सम्मानित, मानवीय, धर्मपरायण, सेवाभावी, बुद्धिमान और जन सुविधाओं के लिए कार्य करने वाला बनाएगी ।

(ध) शुक्र दृष्टि जातक को चकमेबाज, विपरीत लिंगियों का शत्रु और गुप्त रूप से काम करने वाला बनाएगी ।

(ड़) शनि की दृष्टि जातक को नपुंसक, धन-संपदा का नाशक और घोर कष्ट में जीवन जीने वाला बनाएगी ।

6. सूर्य धनु या मीन में हो

(अ) चंद्र की दृष्टि पड़े तो जातक संपन्न, पुत्रवान, आकर्षक, भाग्यशाली और मोहक वाणी वाला होगा। उसे प्रभावशाली लोगों का भरपूर सहयोग मिलेगा। (ब) मंगल की दृष्टि पड़े तो जातक महान योद्धा, सेनानायक, व्यवहारिक दृष्टि वाला होगा और जीवन में हर प्रकार से तरक्की करेगा।

(स) बुध की दृष्टि पड़े तो जातक प्रसिद्ध लेखक, समाजसेवी और खनिज वैज्ञानिक होगा ।

(द) बृहस्पति की दृष्टि पड़े तो जातक विद्वान, प्रभावशाली और आधुनिकतम वाहनों का स्वामी होगा ।

(ध) शुक्र की दृष्टि पड़े तो जातक अच्छी सुगंधों और अच्छे कपड़ों का शौकीन व आकर्षक होगा।

(ड़) शनि की दृष्टि पड़े तो जातक नीच संस्कारों वाला होगा और जीवन में भारी नुकसान व कष्ट उठाएगा।

7. सूर्य मकर या कुंभ में हो

(अ) चंद्र की सूर्य पर दृष्टि पड़ती हो तो जातक हठी, अनुदार होगा और महिलाओं के माध्यम से धन-संपत्ति जोड़ेगा । वह कई दुर्भाग्यों का भी सामना करेगा ।

(ब) मंगल की सूर्य पर दृष्टि पड़ती हो तो जातक को उसके शत्रु, विवादों और रोग नुकसान पहुंचाएगे। वह दुर्घटनाओं और आकस्मिक रोगों से भी पीड़ित रहेगा।

(स) बुध की सूर्य पर दृष्टि हो तो जातक नपुंसक और ठग प्रवृत्ति का होगा ।

(द) बृहस्पति की सूर्य पर दृष्टि हो तो जातक व्यापक दृष्टिकोण वाला और उचित निर्णय क्षमता से युक्त होगा। वह ईमानदार होगा । यदि यह स्थिति किसी महिला की कुंडली में हो तो उसका विवाह सफल होने की गारंटी होगी ।

(ध) शुक्र की सूर्य पर दृष्टि हो तो जातक रत्नों और बहुमूल्य पत्थरों के व्यापार से लाभ कमाएगा। वह दुश्चरित्र भी होगा और महिलाओं को कमाई का साधन बना सकता है।

(इ) शनि की दृष्टि सूर्य पर हो तो जातक मजबूत व्यक्तित्व वाला और कुशल संगठनकर्ता होगा। वह शासकों व अधिकारियों के माध्यम से धन कमाएगा। सूर्य के योग

सूर्य किसी जन्मकुंडली में तीन मूल योगों का और एक चर्चित योग बुधादित्य योग का कारक बनता है ।

1. वसि योग — चंद्र को छोड़कर कोई भी अन्य ग्रह (राहु-केतु शामिल नहीं) सूर्य से 12वें भाव में बैठा हो तो वसि योग बनता है ।

2. बेसि योग — चंद्र को छोड़कर कोई भी वास्तविक ग्रह जन्मकुंडली में सूर्य से दूसरे भाव में बैठा हो तो वेसि योग बनता है।

3. उभयचारी—यदि कुंडली में सूर्य के 12वें और दूसरे भावों में ग्रह बैठे हों तो बनने वाला योग उभयचारी योग कहलाता है।

उक्त तीनों योग अच्छा रोजगार और सुखी व स्वस्थ जीवन जातक को देने वाले माने जाते हैं।

4. बुधादित्य योग – यदि सूर्य और बुध एक ही राशि में बैठे हों तो बनने वाला योग बुधादित्य योग कहलाता है ।

सूर्य पीड़ा निवारण

यदि कुंडली में सूर्य कमजोर, दग्ध हो और उपयुक्त स्थान पर न बैठा हो तो उसकी पीड़ा के निवारण के लिए ज्योतिष में माणिक्य अथवा उसके उपरत्नों में से किसी को अंगूठी में जड़वाकर पहनने की सलाह दी गई है। इसके अनुसार माणिक्य को सोने की अंगूठी में जड़वाकर दाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में धारण किए जाने का प्रावधान है।

माणिक्य का वजन कम-से-कम 3 रत्ती और सोने का वजन कम-से-कम 5 रत्ती होना चाहिए। यह अंगूठी रविवार के दिन पुष्य नक्षत्र पड़ने पर विधिवत पूजा अनुष्ठान और माणिक्य में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद धारण की जानी चाहिए। अंगूठी धारण करने का उपयुक्त समय दोपहर से पहले का होता है।

माणिक्य के उपरन : लालड़ी, षडमाणिक, सिंदूरिया और सिंगली भी पहने जा सकते हैं।

मंत्रोपचार

लघु मंत्र : ॐ रं रविये नमः  (जप संख्या 7,000)

तंत्रोक्त मंत्र : ॐ ह्रीं ह्रीं स सूर्याय नम: (जप संख्या 7,000)

इसके अतिरिक्त प्रातःकाल स्नानादि के पश्चात् सूर्योपासना, सूर्य नमस्कार और उसे जल चढ़ाना भी स्वास्थ्य और नेत्रों के लिए लाभकारी होता है। सूर्य सहस्र नाम का एक पाठ नित्य प्रति नहीं तो रविवार को करने पर सूर्य भगवान प्रसन्न होकर सुखों की वर्षा करते हैं ।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *